बिहार जा रहे सूरजपुर के परिवार की कार नहर में गिरी, तीन की दर्दनाक मौत – दो घायल पटना एम्स में भर्ती

पालीगंज (बिहार), 12 जुलाई 2025।
जिले से एक बेहद दुखद और दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। शनिवार सुबह करीब 6 बजे पालीगंज थाना क्षेत्र में एक कार के नहर में गिर जाने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य को ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला। घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, सूरजपुर निवासी परिवार एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिहार के वैशाली जा रहा था। यात्रा के दौरान पालीगंज के पास उनकी कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सीधे नहर में जा गिरी। कार में सवार सभी पांच लोग पानी में डूबने लगे।
स्थानीय ग्रामीणों ने बिना देरी किए बहादुरी दिखाते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। दोनों को गंभीर हालत में पटना एम्स में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।
इस हादसे में परिवार के मुखिया (ससुर), बहू और मासूम पोती की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों की पहचान सूरजपुर के एक ही परिवार के सदस्य के रूप में हुई है। हादसे की खबर मिलते ही बिश्रामपुर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतकों के घर में मातम पसरा है और पूरे इलाके में गहरा दुख व्याप्त है।
पुलिस प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुंचकर कार को नहर से बाहर निकलवाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण ड्राइवर द्वारा वाहन से नियंत्रण खो देना बताया जा रहा है।