वडोदरा में बड़ा हादसा : महिसागर नदी पर बना पुल ढहा, 9 की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक

वडोदरा, गुजरात। मंगलवार सुबह वडोदरा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब महिसागर नदी पर बना गंभीरा पुल अचानक ढह गया। इस दर्दनाक हादसे में करीब पांच वाहन नदी में गिर गए, जिससे 9 लोगों की मौत हो गई। वहीं, रेस्क्यू टीम ने तत्परता दिखाते हुए छह लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।
करीब 900 मीटर लंबा यह गंभीरा पुल वडोदरा और आणंद जिलों को जोड़ता है। हादसे के बाद एनडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। फिलहाल नदी में सर्च ऑपरेशन जारी है, ताकि लापता लोगों की तलाश की जा सके।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने शोक-संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि “गुजरात के वडोदरा में पुल गिरने से हुई जनहानि अत्यंत दुखद है। मैं उन सभी परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं जिन्होंने अपनों को खोया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।