देश विदेश
पन्ना में पिकनिक के दौरान डूबे तीनों युवकों के शव बरामद, 36 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में बृहस्पति कुंड में पिकनिक के दौरान डूबे तीनों युवकों के शव आखिरकार SDRF टीम ने बरामद कर लिए हैं। यह हादसा रविवार को बृजपुर थाना क्षेत्र में हुआ था, जब तीन युवक कुंड में नहाने के दौरान तेज बहाव में बह गए थे।
हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और SDRF की टीम मौके पर पहुंच गई थी। सोमवार को रेस्क्यू टीम ने एक युवक का शव निकाल लिया था, जबकि बाकी दो युवकों की तलाश मंगलवार तक जारी रही। आखिरकार 36 घंटे के सघन सर्च ऑपरेशन के बाद SDRF ने सभी तीनों शव बरामद कर लिए।
तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है।