पाली : किसानों के खेत जाने के रास्ते से अवैध कब्जा हटाया, प्रशासन की कार्रवाई से किसानों को राहत

कोरबा पाली : पाली ब्लॉक के ग्राम पंचायत पोड़ी में शासकीय भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई में हटाया गया। अवैध कब्जे के कारण स्थानीय किसानों का खेतों तक पहुंचना मुश्किल हो गया था, जिससे खेती का कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहा था।
जानकारी के अनुसार, ग्राम पोड़ी के निवासी शिक्षक शैलेन्द्र कश्यप और एक महिला महेतरीन बाई द्वारा शासकीय मार्ग की लगभग 5 फीट गहरी खुदाई कर दी गई थी, जो ग्रामीण किसानों के खेतों तक पहुंचने का मुख्य रास्ता था। इससे किसान खेतों तक नहीं पहुंच पा रहे थे और किसानी का काम पूरी तरह ठप हो गया था।
किसानों ने इस समस्या को लेकर कलेक्टर जनदर्शन, पाली एसडीएम और तहसीलदार कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व और पुलिस की टीम सोमवार को मौके पर पहुंची और अवैध कब्जा हटाते हुए मार्ग को फिर से चालू कराया। साथ ही कब्जाधारियों को चेतावनी दी गई कि यदि दोबारा शासकीय भूमि पर कब्जा किया गया तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
प्रभावित किसानों—शिवदुलारी साहू, भागीरथी, गणेशराम, शिवरतन सहित अन्य—ने प्रशासन की इस कार्रवाई पर संतोष जताया और राहत की सांस ली। उन्होंने शासन-प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समय पर कार्रवाई न होती तो उनकी फसलें बर्बाद हो जातीं।