
रायगढ़। जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल के जंगलों से हाथियों के दल का एक और रोचक वीडियो सामने आया है। हाल ही में हुई बारिश के बाद छाल रेंज के हाटी बीट में एक बेबी एलिफेंट की मस्ती का वीडियो ड्रोन कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है, जिसमें वह बड़े हाथी के पेट पर चढ़ने की कोशिश करता दिखा। चढ़ने में असफल होने पर वह ज़मीन पर लोट-लोटकर खेलने लगा। यह दृश्य न सिर्फ वन विभाग के लिए बल्कि वन्यजीव प्रेमियों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बन गया है।
वन विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, हाटी बीट क्षेत्र में इन दिनों 7 हाथियों का दल सक्रिय है। वीडियो में अन्य शावकों को भी पास में खड़े देखा गया। इसी दौरान पीछे से दो वयस्क हाथी भी नज़र आए। पूरी गतिविधि की निगरानी विभाग द्वारा लगाए गए तीन ड्रोन कैमरों से की जा रही है, जिनमें दो थर्मल कैमरे भी शामिल हैं जो रात में भी काम करते हैं।
112 हाथियों की उपस्थिति, सख्त निगरानी
वर्तमान में धरमजयगढ़ वन मंडल में कुल 112 हाथी विचरण कर रहे हैं, जिनमें 27 नर, 52 मादा और 33 शावक शामिल हैं। हाथियों की लगातार मौजूदगी को देखते हुए वन विभाग ने छाल और धरमजयगढ़ रेंज में कुल 7 हाथी मित्र दल तैनात किए हैं।
ग्रामीणों को किया जा रहा सचेत
बारिश के मौसम में ग्रामीण वनों से पुटू और अन्य वनोपज लेने जंगलों में जाते हैं, जिससे मानव-हाथी संघर्ष की आशंका बनी रहती है। इसे देखते हुए वन विभाग द्वारा प्रभावित गांवों में मुनादी कराई जा रही है, ताकि ग्रामीण जंगल की ओर न जाएं।
इस संबंध में SDO बाल गोविंद साहू ने बताया कि छाल रेंज के हाटी बीट में ड्रोन से हाथियों की निगरानी की जा रही है। हाथियों की सुरक्षा के साथ-साथ ग्रामीणों की सुरक्षा को भी प्राथमिकता दी जा रही है।
वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे हाथी प्रभावित क्षेत्रों में जाने से बचें और किसी भी आपात स्थिति में वन विभाग की टीम को तत्काल सूचना दें।