रायगढ़ में मानसून की धमाकेदार शुरुआत, 37 दिनों में औसत से 35% ज्यादा बारिश

रायगढ़। इस साल मानसून ने रायगढ़ जिले में जोरदार दस्तक दी है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, मानसून के पहले 37 दिनों (1 जून से 7 जुलाई) के दौरान जिले भर में औसत से 35 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है।
सबसे अधिक वर्षा रायगढ़ तहसील में हुई है, जहां अब तक 530.8 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है, जबकि यहां पिछले दस वर्षों की औसत बारिश इसी अवधि में केवल 268.3 मिमी रही है। खरसिया तहसील दूसरे स्थान पर है, जहां 433.2 मिमी वर्षा हुई है, जबकि वहां की औसत वर्षा 227 मिमी रही है।
जून में धीमी रही शुरुआत, लेकिन जुलाई में हुई भरपाई
हालांकि मानसून की शुरुआत में जून माह में अपेक्षाकृत कम बारिश हुई थी, लेकिन पिछले सप्ताह बुधवार की रात हुई तेज बारिश ने आंकड़ों में जबरदस्त उछाल ला दिया। रविवार सुबह से सोमवार सुबह तक 24 घंटे में जिले में कुल 493.4 मिमी बारिश हुई, जिसमें सबसे ज्यादा 85.5 मिमी वर्षा रायगढ़ तहसील में दर्ज की गई।
जिले में अब तक की औसत बारिश:
पिछले 10 सालों की औसत (1 जून से 7 जुलाई): 260.8 मिमी
वर्ष 2025 में अब तक हुई वर्षा: 417.2 मिमी
जलस्तर में भी बड़ा सुधार
भारी बारिश की वजह से जिले के विभिन्न जलस्रोतों में जलस्तर में उल्लेखनीय सुधार देखा गया है, जिससे आने वाले समय में खेती, पेयजल और अन्य संसाधनों पर सकारात्मक असर पड़ेगा।
मौसम विभाग का मानना है कि यदि इसी प्रकार बारिश जारी रही, तो इस साल जिले में सामान्य से काफी अधिक वर्षा दर्ज की जा सकती है। जिले के किसान भी इस मानसून से उत्साहित हैं और खेती-किसानी की तैयारियों में जुट चुके हैं।