अमरकंटक से लौटते वक्त बड़ा हादसा – कार नाले में समाई, पति-पत्नी व दो मासूमों की मौत

अनूपपुर। अमरकंटक से घूमकर लौट रहे एक परिवार की कार नाले में गिर गई, जिससे चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा अमरकंटक-अनूपपुर मार्ग पर स्थित किरसार टोल प्लाजा के पास हुआ। मृतकों में एसईसीएल कर्मी पति, उनकी पत्नी जो कि एक निजी अस्पताल में नर्स थीं, और उनके दो मासूम बच्चे शामिल हैं।
परिवार रविवार को अमरकंटक से पिकनिक मनाकर लौट रहा था। स्थानीय लोगों ने उन्हें खराब मौसम और जलभराव को देखते हुए आगे बढ़ने से मना भी किया था, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने कार नाले में उतार दी। कुछ ही पल में कार पानी में डूब गई, जिससे सभी की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान:
पति: शुभम श्रीवास्तव (एसईसीएल कर्मचारी)
पत्नी: सुषमा श्रीवास्तव (निजी अस्पताल में नर्स)
बच्चे: शिवांश और शिवानी
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद चारों शव बरामद किए गए।
बचाव में देरी, रास्ते की हालत खराब
स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क के किनारे बना यह नाला बेहद खतरनाक है और बारिश के कारण इसकी गहराई और बहाव काफी बढ़ गया था। बावजूद इसके, कोई चेतावनी बोर्ड या बैरिकेड्स नहीं लगाए गए थे। लोग लगातार प्रशासन से इस हिस्से को सुरक्षित करने की मांग कर रहे थे, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
पुलिस ने शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है।