
रायगढ़, 7 जुलाई 2025। शहर को स्वच्छ, सुगठित और अतिक्रमण मुक्त बनाने के उद्देश्य से नगर निगम ने सोमवार सुबह बड़ा अभियान चलाया। निगम आयुक्त श्री क्षत्रिय ने स्वयं सुबह 6:30 बजे से अभियान की कमान संभाली और बड़पारा, गंधरी पुल तथा गांधीगंज क्षेत्रों में अवैध निर्माण और गंदगी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की।
बड़पारा-गंधरी पुल क्षेत्र में बुलडोजर कार्रवाई
अभियान की शुरुआत बड़पारा और गंधरी पुल क्षेत्र से हुई। आयुक्त के निर्देश पर शराब भट्टी के पास बने अवैध चखना सेंटर को जेसीबी मशीन की सहायता से ध्वस्त कर दिया गया। साथ ही, क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित ठेले भी जब्त किए गए।
आरपीएफ बैरक परिसर में निरीक्षण के दौरान जमे कंडम वाहन और कबाड़ हटवाने के निर्देश दिए गए। नाली की अवरुद्ध निकासी को दुरुस्त करते हुए, पानी निकासी में अवरोधक दीवार को भी तोड़वाया गया। भट्टी क्षेत्र में जमा डिस्पोजेबल कचरा हटवा कर सफाई कराई गई। आबकारी विभाग को पत्र लिखकर कचरा प्रबंधन के लिए डस्टबिन लगाने के निर्देश भी दिए गए।
गांधीगंज में सफाई और यातायात व्यवस्था पर फोकस
इसके पश्चात श्री क्षत्रिय गांधीगंज पहुंचे, जहां उन्होंने सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और अव्यवस्थित वाहनों के लिए मुनादी करवाई। क्षेत्र में फैले कचरे को निगम की सफाई टीम और जेसीबी मशीन की सहायता से हटवाया गया।
आयुक्त ने व्यापारियों से संवाद कर अपील की कि वे कचरा सड़क पर न फेंके और उसे निगम के वाहनों या स्वच्छता दीदियों को ही सौंपें। उन्होंने अतिक्रमण निवारण दल को निर्देश दिए कि नाले पर किए गए अवैध निर्माण को तत्काल हटाया जाए। साथ ही ट्रैफिक विभाग के सहयोग से अव्यवस्थित पार्किंग पर चालानी कार्रवाई करने की भी बात कही।
स्वच्छता के साथ सजग नागरिकता का संदेश
आयुक्त की इस पहल ने न केवल प्रशासनिक सक्रियता को दर्शाया, बल्कि नागरिकों को स्वच्छता और जिम्मेदारी का संदेश भी दिया। नगर निगम का यह अभियान आगे भी विभिन्न वार्डों में जारी रहेगा।