
रायगढ़। धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 70 वर्षीय बुजुर्ग की जान चली गई। बायसी कॉलोनी निवासी मनोरंजन दास साइकिल से बाजार जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार से आ रही एक यात्री बस ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना सुबह करीब 11 बजे हुई, जब बिलासपुर से जशपुर जा रही यात्री बस ने बाजार की ओर जा रहे मनोरंजन दास को पीछे से कुचल दिया। हादसे की सूचना मिलते ही धरमजयगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।
पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों ने आरोपी बस चालक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।
ग्रामीणों का कहना है कि बस चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार ने एक बुजुर्ग की जान ले ली। लोगों ने सड़क सुरक्षा और यात्री बसों की नियमित निगरानी की भी मांग की है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।