आज छत्तीसगढ़ दौरे पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, रायपुर में जनसभा स्थल जलभराव से प्रभावित

रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं। वे सुबह 11:30 बजे दिल्ली से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से दोपहर 12:30 बजे साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित ‘किसान-जवान-संविधान जनसभा’ में शामिल होंगे। इस जनसभा को वे संबोधित भी करेंगे और लगभग 2 घंटे तक मौजूद रहेंगे।
जनसभा के बाद मल्लिकार्जुन खरगे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन पहुंचेंगे, जहां वे पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसके पश्चात शाम 5 बजे प्रदेश कार्यकारिणी की विस्तृत बैठक लेंगे। अपने सभी कार्यक्रमों के पश्चात वे शाम 6 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
सभा स्थल में जलभराव, तैयारियों पर असर
खरगे की जनसभा से पहले एक बड़ी समस्या सामने आई है। रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान, जहां जनसभा आयोजित होनी है, वहां भारी बारिश के चलते पानी भर गया है। यहां तक कि मुख्य मंच के नीचे तक पानी भर चुका है, जिससे आयोजन की तैयारियों पर असर पड़ा है।
कांग्रेस ने इस जनसभा में लगभग 25 हजार लोगों के आने की उम्मीद जताई है, लेकिन पिछले 18 घंटे से हो रही रुक-रुककर बारिश के चलते रायपुर के कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन गई है। आयोजन स्थल पर जल निकासी के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है।
प्रशासन और पार्टी दोनों अलर्ट मोड पर
जलभराव की स्थिति को देखते हुए निगम प्रशासन और कांग्रेस संगठन के कार्यकर्ता मौके पर तैनात हैं और मंच व परिसर को सुचारू रूप से तैयार करने का प्रयास किया जा रहा है।