मुनकटिया में भूस्खलन से केदारनाथ यात्रा मार्ग बाधित, 40 से अधिक यात्री सुरक्षित रेस्क्यू

केदारनाथ यात्रा एक बार फिर प्रकृति के कहर की चपेट में आ गई है। सोनप्रयाग-गौरीकुंड के बीच मुनकटिया क्षेत्र में भारी भूस्खलन के चलते यात्रा मार्ग ध्वस्त हो गया है, जिससे प्रशासन ने एहतियातन यात्रा को अस्थायी रूप से रोक दिया है।
पहाड़ी से मलबा और बोल्डर गिरने का सिलसिला जारी
तेज बारिश के कारण मुनकटिया के समीप ऊपरी पहाड़ियों से लगातार मलबा और बड़े-बड़े बोल्डर गिर रहे हैं, जिससे सड़क पूरी तरह अवरुद्ध हो गई है। यही क्षेत्र पिछले वर्ष 31 जुलाई को भी आपदा से बुरी तरह प्रभावित हुआ था। इस बार भी भारी बारिश के बाद वही स्थिति दोहराई गई, जिससे मार्ग पर यात्री फंस गए।
40 यात्रियों का रेस्क्यू, यात्रा फिलहाल स्थगित
जानकारी के अनुसार, केदारनाथ से दर्शन कर लौट रहे 40 से अधिक श्रद्धालु स्लाइडिंग जोन में फंस गए थे। मौके पर तैनात एसडीआरएफ टीम ने तत्परता दिखाते हुए सभी को सुरक्षित निकालकर सोनप्रयाग पहुंचाया। रास्ता अब भी पूरी तरह बंद है, और लगातार हो रहे मलबा गिरने के कारण खतरा बना हुआ है।
रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटीं टीमें
एसपी अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, डीडीआरएफ और पुलिस की टीमें मौके पर तैनात हैं और सतर्कता के साथ यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। प्रशासन फिलहाल मार्ग को बहाल करने में जुटा है।
यात्रा मार्ग खुलने पर दोबारा शुरू होगी यात्रा
मुनकटिया में भारी मलबा और बोल्डर हटाने का काम जारी है। जैसे ही रास्ता साफ होगा और सुरक्षा की दृष्टि से उपयुक्त स्थिति बनेगी, यात्रा को पुनः शुरू कर दिया जाएगा। प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं और केवल अधिकृत सूचना के आधार पर ही यात्रा के लिए आगे बढ़ें।