छत्तीसगढ़
दुर्ग में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, एसएसपी ने तबादला सूची की जारी

दुर्ग, 9 जुलाई। जिले में कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से पुलिस महकमे में एक बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) विजय अग्रवाल ने बड़ी संख्या में अधिकारियों के तबादले की सूची जारी की है।
जारी आदेश के अनुसार कुल 13 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है, जिसमें 8 निरीक्षक, 3 उप निरीक्षक और 2 सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) शामिल हैं। सभी अधिकारियों को शीघ्र नवीन पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।
एसएसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार यह कदम प्रशासनिक सुचारुता और दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया है। पुलिस विभाग ने इस बदलाव को नियमित प्रक्रिया का हिस्सा बताया है।
