
रायगढ़ । शहर में लगातार हो रही बारिश के चलते जल भराव की समस्या से निपटने के लिए नगर निगम प्रशासन ने सक्रियता दिखाते हुए शुक्रवार सुबह रामनिवास टॉकीज क्षेत्र में बड़े पैमाने पर नाले की सफाई और गहरीकरण कार्य शुरू किया। आयुक्त बृजेश सिंह क्षत्रिय के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया, जिसमें जेसीबी और पोकलेन मशीन की मदद से चैतन्य केडिया परिसर से सटी दीवार को तोड़कर नाले की गहराई बढ़ाई गई और उसमें जमा कचरा, मलवा तथा झाड़ियां हटाई गईं।
नाले की सफाई से पानी की निकासी सुचारु
रामनिवास टॉकीज, पैठुडबरी और संजय मार्केट जैसे निचले इलाकों में हर साल भारी बारिश के दौरान नाले का पानी घरों में घुसने लगता है। इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए आयुक्त ने तकनीकी कार्ययोजना के तहत विभिन्न विकल्पों पर काम शुरू करवा दिया है। नाले से लगी दीवारों के कारण सफाई कार्य बाधित हो रहा था, जिसे अब मशीनों की सहायता से अंजाम दिया जा रहा है।
भूमि स्वामी का सहयोग सराहनीय
मार्बल व्यवसाई चैतन्य केडिया की अनुमति से उनके परिसर से लगी दीवार को हटाया गया, जिससे करीब डेढ़ सौ मीटर लंबी नाली तक मशीनें आसानी से पहुंच सकीं। नाले की सफाई में अब तक 9 ट्रैक्टर-ट्रॉली मलवा निकाला जा चुका है और गहराई बढ़ाने का कार्य जारी है। इस दौरान सफाई दरोगा अरविंद द्विवेदी सहित निगम का पूरा सफाई एवं वाहन विभाग मौजूद रहा।
कमिश्नर ने की नागरिकों से सहयोग की अपील
आयुक्त बृजेश सिंह क्षत्रिय ने कहा कि बारिश के मौसम में जल भराव से निपटने के लिए निगम द्वारा बाउंड्रीवॉल और दीवारें तोड़कर वैकल्पिक नालियों का निर्माण किया जा रहा है, ताकि पानी की निकासी बेहतर हो सके। उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि वे इस कार्य में निगम का सहयोग करें, जिससे जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान किया जा सके।
जलभराव मुक्त शहर की दिशा में सतत प्रयास
आयुक्त ने बताया कि शहर के चिन्हांकित जलभराव वाले क्षेत्रों में लगातार निरीक्षण कर समस्याओं की पहचान की जा रही है और हर स्थान पर तकनीकी समाधान की दिशा में कार्य किया जा रहा है। नागरिकों का सहयोग इस अभियान की सफलता की कुंजी है। निगम प्रशासन का उद्देश्य है कि बरसात के दौरान किसी भी नागरिक को घरों में पानी घुसने जैसी परेशानी का सामना न करना पड़े।