छत्तीसगढ़रायगढ़

सेवा में समर्पित लीनेस क्लब रायगढ़ “सेवांजली” ने आश्रितों और बच्चों के बीच बाँटी खुशियाँ

रायगढ़ । लीनेस क्लब रायगढ़ सेवांजली के सेवाभावी सदस्यों ने अपने सेवा संकल्प “सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामयाः” को साकार करते हुए शनिवार को आशा प्रशामक गृह और अम्बेडकर कॉलोनी में विभिन्न सेवा गतिविधियाँ संचालित कीं। इन कार्यों ने जरूरतमंदों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी और समाज के प्रति क्लब की समर्पित भावना को प्रकट किया।

आशा प्रशामक गृह में सेवा कार्य
क्लब के सभी सदस्य रायगढ़ स्थित आशा प्रशामक गृह पहुँचे, जो निराश्रित, निशक्त और वृद्धजनों के सहायतार्थ स्थापित एक संस्था है। यहां सदस्यों ने हॉस्पिटल बेड और एंटी-सोर मैट्रस भेंट किए। साथ ही आश्रम में रह रहे निवासियों को उनकी जरूरत के अनुसार वस्त्र, चप्पल, फल, पौष्टिक आहार और गद्दे आदि भी ससम्मान वितरित किए गए।
सेवांजली क्लब के सदस्यों के आत्मीय व्यवहार से आश्रम में रहने वाले लोगों के चेहरे खिल उठे। संस्था की प्रधान श्रीमती जे. सी. फिलिप से मिलकर और उनके कार्यों को देखकर सभी सदस्य गहराई से प्रभावित हुए।

अम्बेडकर कॉलोनी में बच्चों के बीच पहुँचे सदस्य
इसके पश्चात क्लब सदस्य अम्बेडकर कॉलोनी पहुंचे, जहां बच्चों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। क्लब संरक्षक सुषमा नायक और फाउंडर अध्यक्ष सुमिता पांडेय की उपस्थिति में अध्यक्ष ली रजनी मिश्रा, सचिव ली कावेरी शुक्ला, कोषाध्यक्ष ली राजश्री शुक्ला तथा ली ममता चौहान, ली निशात अली, ली प्रिया पांडेय, ली बबली कुलवेदी, ली तनु शर्मा, ली रीता श्रीवास्तव, ली प्रतिभा सिंह, ली पूनम तिवारी और ली सुनीता यादव ने बच्चों को कॉपियां, पेन, कंपास बॉक्स, लंच बॉक्स, फल, बिस्किट और चॉकलेट वितरित किए।

प्रेरणादायक संवाद और सम्मान
क्लब सदस्यों ने बच्चों से अनुशासन, स्वच्छता, अध्ययन, सद्व्यवहार और बड़ों के प्रति सम्मान जैसे विषयों पर संवाद कर उन्हें प्रेरित किया। साथ ही, इन बच्चों को निःशुल्क ट्यूशन देने वाली शिक्षिका कुंती यादव को सम्मान स्वरूप कपड़े और छाता भेंट किया गया।
बच्चों और अभिभावकों ने क्लब के इस सेवा प्रयास पर गहरी प्रसन्नता व्यक्त की और क्लब के प्रति आभार जताया।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button