
रायगढ़ । शहर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर द्वारा वर्ष 2025–26 के लिए नई कार्यकारिणी का भव्य शपथ ग्रहण समारोह होटल ट्रिनिटी में आयोजित किया गया। क्लब की परंपरा अनुसार यह आयोजन संस्थापक रोटेरियन पुरुषोत्तम अग्रवाल के मार्गदर्शन और उच्च पदाधिकारियों के निर्देशानुसार सम्पन्न हुआ।
गणेश वंदना और दीप प्रज्वलन से हुआ शुभारंभ
समारोह की शुरुआत भगवान श्री गणेश की वंदना, दीप प्रज्वलन और राष्ट्रगान के साथ हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रोटेरियन संजय एनआर, विशिष्ट अतिथि डीजीएन रोटेरियन भानुप्रताप सिंह, रोटेरियन राकेश गर्ग, शपथ अधिकारी डीजी रोटेरियन अमित जायसवाल और संस्थापक रोटेरियन पुरुषोत्तम अग्रवाल (संजीवनी) की गरिमामयी उपस्थिति रही।
सदस्यों ने ली सेवा और समर्पण की शपथ
नव-निर्वाचित पदाधिकारियों ने शपथ अधिकारी रोटेरियन अमित जायसवाल के समक्ष शपथ ली और समाज सेवा के प्रति अपने दायित्वों के निर्वहन का संकल्प दोहराया। समारोह में क्लब के सभी सदस्य उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि का प्रेरक संदेश
मुख्य अतिथि रोटेरियन संजय एनआर ने अपने उद्बोधन में कहा, “रोटरी क्लब द्वारा विगत वर्षों में जनसेवा के क्षेत्र में जो उत्कृष्ट कार्य हुए हैं, वे प्रशंसनीय हैं। मैं क्लब के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं देता हूँ और आगे भी समाजहित में हरसंभव सहयोग करूंगा।”
जनजागरूकता के प्रयासों पर बल
डीजी रोटेरियन अमित जायसवाल ने क्लब के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि “रोटरी क्लब द्वारा किए जाने वाले जनहितकारी कार्यक्रम समाज के हर वर्ग के लिए लाभकारी हैं। विशेषकर कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जनजागरूकता अभियान चलाने की दिशा में भी क्लब को पहल करनी चाहिए, जिससे लोगों को बचाव और समय रहते उपचार की जानकारी मिले।”
कार्यक्रम का समापन हार्दिक धन्यवाद और नए ऊर्जा के साथ जनसेवा के कार्यों को आगे बढ़ाने के संकल्प के साथ हुआ। रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर का यह आयोजन जनसेवा की दिशा में नए युग की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है।