
रायगढ़ । शहर के जूटमिल थाना क्षेत्र से एक बड़ी आपराधिक घटना सामने आई है, जहां देर शाम करीब 8 बजे कुछ बदमाशों ने तीन युवकों के साथ लूटपाट और मारपीट की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर 7 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जिन युवकों से मारपीट की गई वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े बाल सेवक बताए जा रहे हैं। घटना जूटमिल थाने के ठीक सामने हुई, जहां करीब एक दर्जन आदतन अपराधी किस्म के युवकों ने तीनों युवकों को रोका, उनके साथ मारपीट की और कीमती सामान लूट लिया।
इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि आरोपी किस तरह से खुलेआम और बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस पर कार्रवाई को लेकर दबाव बढ़ गया था।
पुलिस ने पीड़ितों की लिखित शिकायत के आधार पर लूट और मारपीट की गंभीर धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी के अनुसार, 7 आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और शेष की तलाश जारी है। जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।