तमनार में बड़ा बस हादसा – खेत में पलटी ‘सितारा’ यात्री बस, कई घायल

तमनार । रायगढ़ जिले के तमनार क्षेत्र में शनिवार को एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। ‘सितारा’ नामक यात्री बस, जो मिलुपारा से रायगढ़ की ओर जा रही थी, तेज रफ्तार के चलते अनियंत्रित होकर मिलुपारा-कोटकेल मार्ग पर एक ढलान वाले इलाके में पलट गई।
हादसे के समय बस में दर्जनों यात्री सवार थे। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं, जिन्हें तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया।
घटना के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बस में फंसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ग्रामीणों की तत्परता और सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया।
सूचना मिलने पर डायल 112 टीम और तमनार पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है कि बस किस कारण से अनियंत्रित हुई — तकनीकी खराबी, चालक की लापरवाही या सड़क की स्थिति इसकी वजह बनी।