अंबिकापुर में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, दो की मौत, तीन गंभीर

अंबिकापुर, 12 जुलाई 2025 – छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला। गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चठिरमा के पास हुए भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक तेज रफ्तार कार अंबिकापुर की ओर आ रही थी, जिसमें तीन युवक और दो युवतियां सवार थीं। चठिरमा के पास कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े एक पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और एक युवक व एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। गांधीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसे शवों को बाहर निकाला। घायलों को उपचार के लिए अंबिकापुर जिला अस्पताल भेजा गया, जहां तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें कार की तेज रफ्तार और टक्कर का क्षण कैद हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। हादसे ने इलाके में शोक और सनसनी का माहौल बना दिया है।