फैमिली कोर्ट में वकील और क्लाइंट के बीच मारपीट, वीडियो हुआ वायरल

रायपुर । जिला न्यायालय परिसर स्थित फैमिली कोर्ट में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला वकील और उसकी क्लाइंट के बीच तीखी बहस मारपीट में तब्दील हो गई। यह मामला कुटुंब न्यायालय में चल रहे एक पारिवारिक विवाद से जुड़ा हुआ है, जिसमें फरियादी सुमन ठाकुर की ओर से केस दायर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, सुमन ठाकुर ने अधिवक्ता लीना अग्रहरी पर आरोप लगाया कि उन्होंने फीस लेने के बावजूद केस की पैरवी करने से इनकार कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई।
इस दौरान सुमन ठाकुर के साथ मौजूद उनकी मां सावित्री देवी ठाकुर और भाई मुकुंद ठाकुर भी विवाद में शामिल हो गए। मारपीट की पूरी घटना कोर्ट परिसर में मौजूद लोगों ने कैमरे में कैद कर ली, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो वायरल होने के बाद अदालत परिसर में मौजूद अन्य वादकारी और अधिवक्ता भी दहशत में आ गए और कुछ देर के लिए कोर्ट की कार्यवाही बाधित हो गई।
घटना के बाद दोनों पक्षों ने सिविल लाइन थाने में एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोर्ट परिसर जैसे संवेदनशील स्थान पर हुई इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। न्यायालय प्रशासन ने पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है।