बिलासपुर में कुएं की सफाई के दौरान दर्दनाक हादसा, दो सगे भाइयों की मौत

बिलासपुर, 12 जुलाई 2025 – बिलासपुर जिले के कोटा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत करही कछार के डिपरापारा मोहल्ले से एक हृदयविदारक हादसे की खबर सामने आई है। शुक्रवार शाम कुएं की सफाई के दौरान दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, डिपरापारा निवासी दिलीप पटेल अपने घर के पुराने कुएं की सफाई कर रहा था। सफाई के दौरान वह अचानक पानी में डूबने लगा। दिलीप को डूबता देख उसका छोटा भाई दिनेश पटेल भी उसे बचाने के लिए कुएं में उतर गया। लेकिन दोनों ही भाई बाहर नहीं निकल सके।
आशंका जताई जा रही है कि कुएं के भीतर ऑक्सीजन की कमी के कारण दोनों भाइयों की दम घुटने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही बेलगहना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों के शवों को कुएं से बाहर निकाला गया।
बेलगहना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण की पुष्टि की जा सकेगी।
इस दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।