विवेक पाटले की अवैध शराब परिवहन पर कार्यवाही….।मोटर सायकल पर शराब परिवहन कर रहे 02 व्यक्ति आये छाल पुलिस के हाथ, 30 पाव अंग्रेजी शराब जप्त।तो पुसौर पुलिस ने कोड़पाली में 115 पाऊच महुआ शराब की जप्ती…..।।

सिंहघोष/रायगढ़- थाना छाल प्रभारी विवेक पाटेल के नेतृत्व में स्टाफ द्वारा आज मुखबिर सूचना पर ग्राम बरभौना हाईस्कुल के पास ऐडू रोड की ओर से आरोपी भोलाराम डनसेना पिता रामलाल डनसेना उम्र 31 वर्ष बरभौना को मोटर सायकल के हेंण्डल में झोला लटाकाये हुये आते पकड़े। उसके झोले में 30 पाव twenty-twenty स्पेशल व्हिस्की अंग्रेजी शराब मिला। आरोपी से अवैध बिक्री के लिये रखा हुआ शराब एवं उसकी मोटर सायकल CG 13 R-7440 को जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना छाल में धारा 34(2)59(क) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई है। पुसौर पुलिस द्वारा दिनांक 03/10/20 को मुखबीर से मिली सूचना पर ग्राम कोडपाली बीजाटीपलहीन मंदिर के पास राज खान पिता अली खान उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम कोडपाली को एक जुटबोरी में 115 पाउच (प्रत्येक पाउच में 180ml) कच्ची महुआ शराब कीमती 2070 रूपये के साथ पकड़े। आरोपी ने शराब अवैघ बिक्री के लिये लेकर जाना बताया। आरोपी के विरूद्ध थाना पुसौर में धारा 34(2)59(क) आबकारी एक्ट के तहत र्काावाही की गई है।






