मारूति इको कार चोरी मामले में तीन आरोपियों को बरमकेला पुलिस ने किया गिरफ्तार….।।
सिंहघोष/रायगढ़- आज दिनांक 03.03.2021 को बरमकेला पुलिस द्वारा मारुति ईको कार चोरी के मामले में थाना पुसौर एवं चौकी जूटमिल पुलिस के सहयोग से तीन आरोपियों को चोरी की वाहन समेत पकड़ा गया है। आरोपियों द्वारा थाना बरमकेला अन्तर्गत ग्राम सण्डा से इसी 14 फरवरी को वाहन की चोरी किये थे। जानकारी के अनुसार रिपोर्टकर्ता रमेश पात्र पिता श्री चित्तरंजन पात्र निवासी ग्राम रूचिदा तह. अम्बाभौना जिला बरगढ़ (ओडिशा) दिनांक 18.02.2021 को थाना बरमकेला में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 14.02.2021 (रविवार) को उद्धव सतनामी, सुरेंदरी उरगे, पिंकी धनगौड़ और उनके साथ तीन बच्चे को लेकर अपनी मारूती इको कार सफेद रंग क्रमांक CG-13-UF-3343 में सुबह लगभग 11 बजे ग्राम संडा सुरेंदरी उगरे के घर आये। कार को सुरेंदरी उगरे के घर के बाहर गाड़ी खड़ी कर ग्राम गिरहुलपाली गये थे, जहां से लगभग 3:15 को वापस सुरेंदरी उगरे के घर संडा आये तो देखे गाड़ी नही थी, कोई अज्ञात आरोपी इको कार को चोरी कर ले गया था, चोरी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना बरमकेला में अप.क्र. 67/2021 धारा 379 भादवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया था। वाहन एवं अज्ञात आरोपियों की पतासाजी दौरान बरमकेला पुलिस को अजय साहू हाल निवास सराईभदर जूटमिल एवं खेमराज साव निवासी औरदा द्वारा वाहन चोरी करने की जानकारी मिली जिन्हें जूटमिल और पुसौर पुलिस के सहयोग से पकड़ा गया। आरोपी अजय साहू एवं खेमराज साहू द्वारा अपने अन्य साथी विनय प्रधान निवासी सकरबोगा थाना चक्रधरनगर के साथ ग्राम संडा से वाहन चोरी करना बताये जिस पर आरोपी विनय प्रधान को हिरासत में लिया गया, आरोपियों के मेमोरेडम पर चोरी की हुई इको कार – CG-13-UF-3343 कीमती 1,50,000 रूपये बरामद किया गया है । चोरी में शामिल आरोपी 1-अजय साहू पिता गोवर्धन साहू उम्र 26 वर्ष निवासी ओडेकेरा थाना पुसौर हाल मुकाम सराईभदर चौकी जूटमिल 2-खेमराज साव पिता छबिलाल साव उम्र 25 साल निवासी औरदा थाना पुसौर 3-विनय प्रधान पिता स्व. दिलीप प्रधान उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम सकरबोगा थाना चक्रधरनगर को आज उपरोक्त चोरी के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना बरमकेला के सहायक उप निरीक्षक कमल सिंह राजपूत,आरक्षक तरुण महिलाने, टीकाराम पटेल की अहम भूमिका रही है।






