Uncategorised

रायगढ़ में युवा महोत्सव: ‘सुपर 30’ के आनंद कुमार और वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने छात्रों को दिया सफलता का मंत्र

Advertisement

रायगढ़ के रामलीला मैदान में सोमवार को युवाओं के भविष्य निर्माण के लिए भव्य कैरियर मार्गदर्शन सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम प्रदेश के वित्त मंत्री एवं रायगढ़ विधायक ओ.पी. चौधरी की विशेष पहल पर आयोजित हुआ, जिसमें देशभर में अपनी अनूठी शिक्षण पद्धति के लिए प्रसिद्ध सुपर 30 के संस्थापक पद्मश्री आनंद कुमार मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे।

भीड़ से खचाखच भरे मैदान में हजारों छात्रों ने तालियों और फ्लैशलाइट्स के साथ आनंद कुमार का भव्य स्वागत किया।


“सपना देखोगे तभी उड़ान मिलेगी”—आनंद कुमार

अपने प्रेरक संबोधन में आनंद कुमार ने कहा कि जितनी खुशी छात्रों को उनसे मिलने की है, उससे अधिक खुशी उन्हें रायगढ़ आने पर हुई है। उन्होंने युवाओं को कड़ी मेहनत, ईमानदारी और आत्मविश्वास को सफलता की कुंजी बताते हुए कहा—
“संघर्ष जितना कठिन होगा, सफलता उतनी ही चमकेगी। बहाने मत बनाओ, मेहनत में कमी मत आने दो।”

उन्होंने अपने जीवन के संघर्ष—पिता के निधन के बाद पापड़ बेचने से लेकर आर्थिक तंगी के कारण कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय न जा पाने तक की कहानी साझा की।
सुपर 30 की शुरुआत कैसे हुई, इस दौरान छात्रों की प्रेरक सफलता कहानियां भी उन्होंने सुनाईं, जैसे—

  • अभिषेक राज, जो एक Attempt में IIT खड़गपुर पहुंचे और आज अमेरिका में कार्यरत हैं।
  • शशि नारायण, जिन्होंने सुविधाओं की कमी के बावजूद IIT खड़गपुर में टॉप कर गूगल में नौकरी पाई।

उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल हो या कम सुविधाएं—“जो संघर्ष से आगे बढ़ता है उसका मुकाबला कोई नहीं कर सकता।”


वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी बोले—‘कठिनाइयाँ ही ऊँचा बनाती हैं’

कार्यक्रम में सबसे पहले संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने कहा कि युवाओं को बेहतर भविष्य देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।
उन्होंने युवाओं को तीन मंत्र दिए—

  1. स्पष्ट लक्ष्य
  2. सही मार्गदर्शन और कैरियर प्लानिंग
  3. कड़ी मेहनत

उन्होंने कहा—
“जिसके जीवन में गड्ढे नहीं होते, वह छलांग लगाना नहीं सीख पाता। गरीबी और अभाव आपके विकास में बाधा नहीं, बल्कि ताकत बनते हैं।”

वित्त मंत्री ने 100 से अधिक विद्यार्थियों को 5-5 हजार रुपये स्वेच्छानुदान देने की घोषणा भी की।


प्रतिभाओं का सम्मान

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (PSC) में चयनित अभ्यर्थियों, गोल्ड मेडलिस्ट स्नातकोत्तर छात्रों, कक्षा 10वीं-12वीं के टॉपर विद्यार्थियों तथा IIT में चयनित आर. बालाजी यादव सहित अनेक मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया।


रायगढ़ में बड़ा जनसमूह—जनप्रतिनिधि व प्रशासन की मौजूदगी

कार्यक्रम में महापौर जीवर्धन चौहान, सभापति डिग्रीलाल साहू, पूर्व विधायक विजय अग्रवाल, अरूणधर दीवान, उमेश अग्रवाल, विकास केडिया सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
प्रशासनिक टीम में कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, जिला पंचायत सीईओ अभिजीत बबन पठारे, एसडीएम महेश शर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।


25 नवंबर को पुसौर और सरिया में होगा भव्य आयोजन

युवाओं में जबरदस्त उत्साह के बीच, इसी प्रकार के कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम 25 नवंबर सुबह 8.30 बजे पुसौर के इंद्रप्रस्थ स्टेडियम तथा शाम 3.30 बजे सरिया में आयोजित किए जाएंगे।

इन कार्यक्रमों में पुसौर और खरसिया क्षेत्र के 40 स्कूलों, 3 महाविद्यालयों के विद्यार्थी और बड़ी संख्या में प्रतियोगी परीक्षार्थी शामिल होंगे।

छात्र यहाँ सीधे आनंद कुमार से प्रश्न पूछ सकेंगे और—

  • कैरियर चयन
  • प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी
  • लक्ष्य निर्धारण
  • समय प्रबंधन
  • आत्मविश्वास

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button