रामपुर : महिला पंचायत सचिव की संदिग्ध हालत में अधजली लाश मिलने से हड़कंप, प्रेम विवाह की बात आई सामने

रामपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गोकुलनगर में बुधवार को एक महिला पंचायत सचिव की अधजली लाश उसके ही घर में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान सुषमा खुसरो के रूप में हुई है, जो पोड़ो-उपरोड़ा ब्लॉक में पंचायत सचिव के पद पर पदस्थ थी। वह बीते डेढ़ साल से गोकुलनगर में निवासरत थी।
पुलिस के अनुसार, घटना की सूचना मृतका के पति अनिमेष कुमार ने दी, जो स्वयं भी पंचायत सचिव है। उसने बताया कि सुषमा ने कमरे को अंदर से बंद कर खुद को आग लगा ली। घटना के वक्त वह घर पर मौजूद नहीं था। सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। कमरे के भीतर फर्श पर सुषमा की अधजली लाश पड़ी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और वैधानिक कार्रवाई की।
प्रेम विवाह की बात आई सामने, परिजनों को नहीं थी जानकारी
पुलिस जांच में सामने आया कि सुषमा ने वर्ष 2023 में अनिमेष से प्रेम विवाह किया था, लेकिन इस विवाह की जानकारी सुषमा के स्वजन को नहीं थी। जैसे ही घटना की सूचना पर सुषमा के माता-पिता ग्राम तेलसरा (पाली) से पहुंचे, उन्हें पहली बार बेटी की शादी की जानकारी मिली।
मां ने उठाए सवाल, हत्या की जताई आशंका
मृतका की मां सोनकुंवर ने बेटी की आत्महत्या की बात को सिरे से खारिज करते हुए हत्या की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी बेहद सीधी और समझदार थी, वह आत्महत्या नहीं कर सकती। उन्होंने आरोप लगाया कि सुषमा की हत्या कर उसके शव को जलाने की कोशिश की गई है।
पुलिस कर रही हर पहलू की जांच
फिलहाल पुलिस ने मामला संदिग्ध मानते हुए जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। साथ ही मृतका के स्वजन और परिचितों से पूछताछ की जा रही है।