राजधानी में दिनदहाड़े सनसनीखेज हमला: पत्नी पर हंसिए से जानलेवा वार, दुधमुंहा बच्चा भी जख्मी

रायपुर । राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। शनिवार को एक व्यक्ति ने दिनदहाड़े अपनी पत्नी पर हंसिए से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है, वहीं उसके साथ मौजूद दुधमुंहे बच्चे को भी चोटें आई हैं। यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।
पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बीते तीन वर्षों से अपने पति युगांधर परमार से अलग रह रही है और वर्तमान में राजातालाब क्षेत्र में किराये के मकान में रहती है। महिला झाड़ू-पोछा का काम कर जीवन यापन कर रही है। शनिवार को वह अग्रवाल सायकल शोरूम (माता गैरेज के पीछे) में सफाई का काम कर रही थी।
काम खत्म कर जब वह बाहर निकली, तो उसका पति पहले से ही वहां मौजूद था। उसने महिला से मंदिर हसौद चलने की जिद की, लेकिन महिला के इनकार करने पर उसने अश्लील गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। बात यहीं नहीं रुकी—आरोपी युगांधर ने महिला पर पहले हाथ-मुक्कों से हमला किया, फिर हंसिए से वार कर दिया।
हमले में महिला की पीठ और पैर पर गंभीर चोटें आई हैं। इस दौरान महिला की गोद में उसका मासूम बच्चा भी था, जिसे भी हल्की चोटें लगी हैं। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर महिला की जान बचाई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।