सरिया पुलिस की अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही जारी ……..आज की कार्यवाही में 03 व्यक्तियों से 235 लिटर महुआ शराब हुई जप्त …….

सिंहघोष/सरिया
पुलिस की क्षेत्र में अवैध शराब पर की जा रही कार्यवाहियों ने शराब कोचियों की कमर तोड़ दी है लगातार कार्यवाही से अब सरिया क्षेत्र में शराब तस्करों के पैर उखडने लगे हैं । सरिया टी.आई. अंजना केरकेट्टा क्षेत्र से मादक पदार्थ की तस्करी के कार्य का समूल समाप्त करने पर आमादा है । गत दिनों पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा प्रशासनिक दृष्टिकोण से राजपत्रित पर्यवेक्षण अधिकारियों के प्रभार में आंशिक संशोधन किया गया है जिसके अनुसार उप पुलिस अधीक्षक (IUCAW) श्रीमती गरिमा द्विवेदी अब अपने कार्य के साथ *थाना पुसौर एवं थाना सरिया* की पर्यवेक्षण (Supervision) अधिकारी है । एसपी रायगढ़ एवं डीएसपी गरिमा द्विवेदी के मार्गदर्शन पर सरिया पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है । 01 मई से अब तक 09 कार्यवाही अवैध शराब बिक्री के विरूद्ध की जा चुकी है । इसके साथ ही सरिया पुलिस द्वारा अवैध महुआ शराब बनाने के ठिकानों पर दबिश देकर उन्हें नष्ट किया जा रहा है । आज *दिनांक 07.05.2020* को सरिया थाना प्रभारी निरीक्षक अंजना केरकेट्टा के नेतृत्व में सरिया स्टाफ द्वारा *
जटियापाली जंगल
* में चोरीछिपे शराब बनाकर उसे लेकर आते हुये *03 व्यक्तियों* से भारी मात्रा में शराब पकड़ा गया है । पुलिस ने दबिश दौरान अवैध रूप से पैदल कांवर में शराब उठाकर लाते हुए 1-
आरोपी- बिरेन्द्र यादव पिता लुनदरू यादव उम्र 40 वर्ष सा0 रिसोडा थाना सरिया को शराब *80 लिटर* महुआ शराब के साथ, 2- आरोपी- सुभाष बरिहा पिता शौकीलाल बरिहा उम्र 33 वर्ष सा0 रिसोडा को महुआ शराब *84 लिटर* के साथ तथा 3- आरोपी- रविन्द्र यादव पिता लुनदरू यादव
उम्र 50 वर्ष सा0 रिसोडा को *70 लिटर* महुआ
शराब *कुल 235 लिटर शराब कीमती करीब 46,800 रूपये* का जप्त किया गया है । आरोपियों के विरुद्ध थाना सरिया में *धारा-34(2),59(क) आबकारी एक्ट* के तहत कार्यवाही कर उन्हें रिमांड पर भेजा गया
है ।