रायगढ़

हजरत इंसान अली शाह बाबा के उर्स के मौके पर शहर में जुनैद सुलतानी का होगा कव्वाली कार्यक्रम…।।

Advertisement

12 नवंबर को मिनीमता चौक में होगा शानदार कव्वाली तैयारी जोरों पर

सिंहघोष/रायगढ़. रायगढ़ संदल कमेटी द्वारा शहनशाहे छत्तीसगढ़ इंसान अली बाबा के उर्स मुबारक के मौके पर कव्वाली का आयोजन किया जा रहा है। कव्वाली का आयोजन शहर के मिनिमाता चौक में आयोजित होगी जिसमे देश के मशहूर कव्वाल जुनैद सुलतानी पहुंचेंगे।
कौमी एकता के रिश्तों को मजबूत करने के लिए इंसान अली शाह बाबा के उर्स के मौके पर किया जाएगा।

इंसान अली शाह बाबा के दरगाह से हर वर्ग हर कौम फैज हासिल करता है। बाबा इंसान अली शाह के उर्स के मौके पर शहर की शाही संदल कमेटी द्वारा मिनिमाता चौक में भव्य कव्वाली का आयोजन किया गया है। कव्वाली कार्यक्रम में देश के जाने माने कव्वाल हक निभाता हुसैन फेम जुनैद सुलतानी आयेंगे जुनैद सुलतानी के कई गीत काफी मशहूर हैं जिसमें दिल गलती कर बैठा, अब चले आओ मुझे होश नहीं…आदि हैं।
रायगढ़ संदल कमेटी के मीडिया प्रभारी गुलजार अहमद एवं शानू साबरी ने बताया की हजरत बाबा इंसान अली शाह के उर्स के मौके पर एक शाही संदल 14 नवंबर सोमवार को इंदिरा नगर से निकाली जाएगी जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए मौदहापारा पहुंचेंगी यहां से चादर शरीफ लूथरा शरीफ के लिए रवाना होगी। शाहनशाहे छत्तीसगढ़ इंसान अली शाह बाबा के उर्स के मौके पर 12 नवंबर शनिवार को शहर के मिनिमाता चौक में रात नौ बजे से कव्वाली के कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इसकी तैयारी रायगढ़ संदल कमेटी द्वारा किया जा रहा है।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button