बीजापुर में माओवादियों की बर्बरता का खुलासा, तीन लोगों की हत्या के मामले में पांच नक्सली गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में माओवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की सख्त कार्रवाई जारी है। बीजापुर जिले के पेद्दाकोरमा गांव में हुई तीन लोगों की नृशंस हत्या के मामले में सुरक्षा बलों ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए पांच माओवादियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी हाल ही में गांव में एक जन अदालत लगाकर की गई हत्या में शामिल थे।
गिरफ्तार किए गए नक्सलियों में रितेश मोड़ियम, मिटू मोड़ियम, आयती मोड़ियम, मंगली हपका और पायकी मोड़ियम शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, इन माओवादियों ने अन्य साथियों के साथ मिलकर तीन निर्दोष लोगों को पहले बेरहमी से पीटा, फिर रस्सी से गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी थी।
बताया जा रहा है कि मारे गए तीनों पीड़ित, आत्मसमर्पण कर चुके पूर्व माओवादी कमांडर दिनेश मोड़ियम के रिश्तेदार थे। इसी वजह से माओवादियों ने उन्हें टारगेट किया और प्रतिशोध की भावना से निर्ममता पूर्वक मार डाला।
पुलिस ने इस घटना को बेहद गंभीर बताया है और गिरफ्तार माओवादियों के खिलाफ हत्या और अन्य गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि शीर्ष माओवादी नेताओं के मारे जाने और लगातार हो रही कार्रवाई से नक्सली संगठन बौखलाया हुआ है, और अब आम नागरिकों को निशाना बना रहा है।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भय का माहौल है, लेकिन सुरक्षा बलों की तैनाती और लगातार कार्रवाई से स्थिति नियंत्रण में है। प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे भयभीत न हों और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत सुरक्षा बलों को दें।