अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जशपुर में आयोजित हुआ भव्य योग कार्यक्रम, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया योगाभ्यास

जशपुर नगर, छत्तीसगढ़ | अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जशपुर नगर स्थित रणजीता स्टेडियम में आयोजित सामूहिक योग कार्यक्रम में भाग लेकर योगाभ्यास किया। मुख्यमंत्री के साथ बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, स्कूली बच्चे और स्थानीय नागरिकों ने भी योग किया।
इस विशेष अवसर पर पूर्व राज्यसभा सांसद रणविजय सिंह जूदेव, समाज कल्याण एवं महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, जशपुर विधायक रायमुणी भगत, जिला कलेक्टर रोहित व्यास सहित कई गणमान्य अतिथि मंच पर उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में योग के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, “योग न केवल हमारे शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मन को भी शांत और संतुलित करता है। हमें इसे अपनी दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा बनाना चाहिए।” उन्होंने सभी लोगों से नियमित रूप से योग करने की अपील की।
कार्यक्रम में जिले के सभी क्षेत्रों से जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही, वहीं स्कूली बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक मुख्यमंत्री के साथ योगाभ्यास में भाग लिया। यह आयोजन जिले में स्वास्थ्य जागरूकता और योग के प्रचार-प्रसार की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल साबित हुआ।
संपूर्ण आयोजन उत्साह और अनुशासन के साथ संपन्न हुआ, जिसमें योग के प्रति लोगों की बढ़ती जागरूकता साफ दिखाई दी।