छत्तीसगढ़

ज़मीन सौदे में धोखाधड़ी: सिम्स के डेमोंस्ट्रेटर डॉक्टर संजय बंजारे गिरफ्तार, पत्नी पर भी जांच जारी

रायगढ़/बिलासपुर। रायगढ़ पुलिस ने ज़मीन सौदे में धोखाधड़ी के एक गंभीर मामले में सिम्स (बिलासपुर) में पदस्थ डेमोंस्ट्रेटर डॉक्टर संजय बंजारे को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी डॉक्टर के साथ उनकी पत्नी पल्लवी मिश्रा बंजारे पर भी धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।

मामला रायगढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां रेलवे बंगालीपारा निवासी चंदन सिंह ने एफआईआर दर्ज करवाई थी। शिकायत के अनुसार, वर्ष 2024 में डॉक्टर दंपति से उनकी मुलाकात हुई थी। दोनों ने रायपुर के धारसींवा क्षेत्र के मठपुरैना में स्थित एक 1250 वर्गफुट की ज़मीन और उस पर बने मकान की बिक्री का सौदा 47 लाख रुपये में तय किया था। चंदन ने एडवांस के तौर पर 15 लाख 50 हजार रुपये नकद, ऑनलाइन और चेक के माध्यम से अदा भी कर दिए थे।

दंपति ने 4 महीने के भीतर ज़मीन की रजिस्ट्री कराने का आश्वासन दिया था, लेकिन लंबे समय तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद चंदन को पता चला कि वही ज़मीन तीन अन्य लोगों को भी बेची जा चुकी है। जब उन्होंने पैसे वापस मांगे, तो उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी दी गई।

27 अप्रैल 2025 को आरोपी डॉक्टर ने चंदन को बिलासपुर बुलाकर 15 लाख रुपये का आईसीआईसीआई बैंक का चेक थमाया, जो 3 मई को बैंक में जमा करने पर बाउंस हो गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने डॉक्टर दंपति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 3(5) और 318(4) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। फिलहाल डॉ. संजय बंजारे को बिलासपुर से गिरफ्तार कर रायगढ़ लाया गया है। उनकी पत्नी की भूमिका की भी गहन जांच की जा रही है।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button