सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार ट्रेलर ने मारी टक्कर

रायगढ़। जिले के खरसिया थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान वार्ड नंबर 3 तुर्रीपारा निवासी अजय कुमार (41 वर्ष) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, अजय कुमार रात करीब 9 बजे किसी निजी कार्य से बाइक पर सवार होकर सक्ती की ओर जा रहा था। जैसे ही वह NH-49 पर छोटे देवगांव के पास पहुंचा, पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रेलर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अजय कुमार ट्रेलर के पहियों के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। इधर, राहगीरों ने जब सड़क पर शव पड़ा देखा तो इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना तत्काल डायल 112 को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की। पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और फरार ट्रेलर चालक की तलाश की जा रही है। वहीं इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश का माहौल है और तेज रफ्तार वाहनों पर कार्रवाई की मांग उठ रही है।