
छात्र-छात्राओं को सौंपे गए नेतृत्व पद, सीखे जिम्मेदारी निभाने के मूल मंत्र
समारोह में भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, मंच से मिला आत्मविश्वास का नया अनुभवरायगढ़।
संस्कार पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं के लीडरशिप शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन उत्साहपूर्वक और गरिमामय माहौल में किया गया। इस अवसर पर बच्चों को केवल पद ही नहीं सौंपे गए, बल्कि नेतृत्व, अनुशासन और समर्पण की भावना को भी आत्मसात कराया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई, जिसके बाद छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।
रायगढ़। संस्कार पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं के लीडरशिप शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन उत्साहपूर्वक और गरिमामय माहौल में किया गया। इस अवसर पर बच्चों को केवल पद ही नहीं सौंपे गए, बल्कि नेतृत्व, अनुशासन और समर्पण की भावना को भी आत्मसात कराया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई, जिसके बाद छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।
“पद केवल नाम नहीं, जिम्मेदारी है” – रामचन्द्र शर्मा
मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा ने मंच से छात्रों को देश, माता-पिता, शिक्षक और अपने कॅरियर के प्रति ईमानदारी की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि यह समारोह छात्रों के व्यक्तित्व निर्माण की नींव है, जिससे उनमें आत्मविश्वास, टीम वर्क, नेतृत्व क्षमता और वक्तृत्व कौशल विकसित होते हैं।
प्रमुख उपस्थितिजन:
कार्यक्रम में सी.पी. देवांगन (एक्टिंग डायरेक्टर), प्राचार्या रश्मि शर्मा और समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे। संचालन अर्चना त्रिपाठी और विनिता सोनी ने किया।
🔹 नेतृत्व पदों पर चयनित छात्र-छात्राएं:
🔸 हेड बॉय: देव द्विवेदी
🔸 हेड गर्ल: किंजल पांडे
🔸 डेप्युटी हेड बॉय: नेक चौधरी
🔸 डेप्युटी हेड गर्ल: अदिति केडिया
🔸 स्पोर्ट्स परफेक्ट बॉय: हड्मा मडकामी
🔸 स्पोर्ट्स परफेक्ट गर्ल: वैष्णवी रॉय
🔸 डेप्युटी स्पोर्ट्स परफेक्ट बॉय: युवराज पटेल
🔸 डेप्युटी स्पोर्ट्स परफेक्ट गर्ल: अंशिका शराफ
🔸 कल्चर परफेक्ट बॉय: देवाश रोउल
🔸 कल्चर परफेक्ट गर्ल: जान्हवी पटेल
🔸 डेप्युटी कल्चर परफेक्ट बॉय: दिशांश पटेल
🔸 डेप्युटी कल्चर परफेक्ट गर्ल: दिशा चौधरी
हाउस वाइज लीडरशिप:
आराधना हाउस
- कप्तान (बॉय): आदित्य शर्मा
- कप्तान (गर्ल): वैभवी सिंह
- वाइस कप्तान (बॉय): अनमोल पाण्डेय
- वाइस कप्तान (गर्ल): रागिनी पटेल
अभिलाषा हाउस
- कप्तान (बॉय): हर्ष पटेल
- कप्तान (गर्ल): खुशी अग्रवाल
- वाइस कप्तान (बॉय): अर्चित सिंह
- वाइस कप्तान (गर्ल): अपूर्वा जैसवाल
अस्मिता हाउस
- कप्तान (बॉय): हिमेश चौधरी
- कप्तान (गर्ल): मुस्कान सेखानी
- वाइस कप्तान (बॉय): निहाल सोनी
- वाइस कप्तान (गर्ल): आस्था पटेल
आस्था हाउस
- कप्तान (बॉय): देबाशीष चौधरी
- कप्तान (गर्ल): साक्षी चौधरी
- वाइस कप्तान (बॉय): गीतेश चौधरी
- वाइस कप्तान (गर्ल): अंशिका पांडा
‘छात्र नेतृत्व से बनेगा उज्ज्वल भविष्य’ – मार्गदर्शक
समारोह के समापन पर मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा ने कहा कि विद्यालय जीवन में ऐसे पद छात्रों को संघर्षों से जूझना और लक्ष्य साधना सिखाते हैं, जो उनके भविष्य में उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने में मदद करते हैं।