रायगढ़ : दिनदहाड़े ट्रांसपोर्टर की बाइक चोरी, पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ दर्ज किया मामला

रायगढ़। शहर के चक्रधरनगर थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की एक घटना सामने आई है, जहां ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े युवक की मोटरसाइकिल दिनदहाड़े घर के सामने से चोरी हो गई। पीड़ित द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, ध्रुव कुमार गोंड पिता सत्यपाल गोंड विजयपुर स्थित कृष्णा वेली में किराये के मकान में रहते हैं और ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करते हैं। गुरुवार की सुबह वह अपनी बजाज पल्सर बाइक (CG 13 BA 1329) से किसी काम से ओडिशा गए थे। करीब 11 बजे वे लौटे और अपनी बाइक को मकान के सामने लॉक कर खड़ा कर घर के अंदर चले गए।
शाम करीब 4 बजे जब ध्रुव बाहर निकले तो बाइक गायब थी। आसपास काफी तलाश करने के बाद भी बाइक का कोई सुराग नहीं मिला, जिसके बाद उन्होंने चक्रधरनगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 303(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फिलहाल पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और बाइक की बरामदगी के प्रयास में जुटी है। दिनदहाड़े हुई इस चोरी से स्थानीय लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।