रायगढ़ : कलमी में अवैध फ्लाई ऐश डंपिंग का खुलासा, NTPC पर कड़ी कार्रवाई

रायगढ़, 21 जुलाई — जिले के कलमी गांव में हाल ही में फ्लाई ऐश के अवैध डंपिंग की बड़ी साजिश का पर्दाफाश हुआ है। मामले का खुलासा तब हुआ जब 17 जुलाई को एनटीपीसी लारा से रवाना हुई 6 गाड़ियां रायपुर और बलौदाबाजार जाने की बजाय सीधे रायगढ़ के कलमी गांव में फ्लाई ऐश डंप करने पहुंच गईं।
जिंदल कर्मियों की सजगता से खुली पोल
इस अवैध गतिविधि की सूचना जिंदल समूह के कर्मचारियों द्वारा पर्यावरण विभाग को दी गई। शिकायत मिलते ही विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच के बाद फ्लाई ऐश से लदी गाड़ियों को वापस भेजते हुए एनटीपीसी प्लांट पर ₹4 लाख 5 हजार का जुर्माना लगाया गया।
कलेक्टर ने लिया गंभीर संज्ञान, बड़ी कार्रवाई
जिले के कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके तहत एनटीपीसी लिमिटेड – लारा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट द्वारा फ्लाई ऐश के अवैध परिवहन में संलिप्त 6 वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया गया है। साथ ही इस कार्य में शामिल तीन परिवहन एजेंसियों का अनुबंध निलंबित कर दिया गया।
जुर्माने की सख्ती:
वाहनों पर जुर्माना: ₹3 लाख
परिवहनकर्ता एजेंसियों पर जुर्माना: ₹3 लाख 70 हजार
थर्मल प्लांट्स को दिए गए सख्त निर्देश
18 जुलाई को क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी की अध्यक्षता में जिले के सभी थर्मल पावर प्लांट्स की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी उद्योगों को निर्देशित किया गया कि फ्लाई ऐश का परिवहन और निपटान केवल नियमानुसार ही किया जाए। इसके उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
फ्लाई ऐश प्रबंधन पर प्रशासन सख्त
प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि पर्यावरणीय मानकों की अनदेखी करने वाले किसी भी उद्योग, एजेंसी या वाहन को बख्शा नहीं जाएगा। यह कार्रवाई प्रदूषण नियंत्रण, जनहित और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।