सिंहघोष/रायगढ़-13.03.24- जिले के ग्राम कोतरलिया में 13 मार्च 2024 को रुद्राक्ष वेलनेस रेजार्ट एवं रायगढ़ आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के नवीन भवन का शुभारंभ छत्तीसगढ़ सरकार के वरिष्ठ मंत्री सम्माननीय बृजमोहन अग्रवाल के मुख्यातिथ्य में किया गया। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता संस्थान के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने किया। मुख्य अतिथि का स्वागत रायगढ़ के शीर्षस्थ व्यवसायी बजरंग अग्रवाल ने किया। मैनेजिंग डायरेक्टर सहज अग्रवाल एवं डायरेक्टर कैप्टन शक्ति अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत वंदन और अभिनंदन किया।

इस अवसर पर रायगढ़ आयुर्वेदिक महाविद्यालय के प्रिंसिपल एवं मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ.हीरामन बंजारे असिस्टेंट मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ अश्विनी प्रधान एवं रुद्राक्ष नेचुरोपैथी वेलनेस रेजार्ट की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अस्मिता देवांगन ने भी अतिथियों एवं प्रबंधन मंडल का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर सहज अग्रवाल ने वेलनेस रेजार्ट की सुविधाओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि नेचुरोपैथी वेलनेस सेंटर में विश्वस्तरीय सुविधाएँ रायगढ़ क्षेत्र के लोगों के साथ साथ समस्त प्रदेशवासियों को प्राप्त होने जा रही हैं। यहाँ आने वाले लोगो को शिरोधारा,पोटली मेसेज,स्विमिंग पूल,स्टीम चेंबर,सोना बाथ,रेफलेक्सोलाजी ट्रैक, सर्व-सुविधायुक्त काटेज जैसी सुविधाएँ भी उपलब्ध होंगी। इसके अतिरिक्त कोलोन,हाइड्रो थेरेपी,मड थेरेपी,योगा थेरेपी, एक्युपंचर,एक्यूप्रेशर,फिजियोथैरेपी,डायट थेरेपी,एक्वा योगा एवं पिरामिड मेडिटेशन जैसी सुविधाएँ मिलने जा रही हैं।
माननीय मुख्य अतिथि बृजमोहन अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में भारतीय प्राचीन चिकित्सा पद्धति में आयुर्वेद की प्रामाणिकता को स्वीकार करते हुए बीते समय में कोरोना जैसी महामारी से निबटने के लिए आयुर्वेद के प्रभाव एवं प्राचीन जीवन पद्धति की अनिवार्यता की बात कही एवं संस्थान की स्थापना के लिए प्रबंधन मंडल को अपनी शुभकामनाएँ प्रदान करते हुए समस्त रायगढ़ अंचल के निवासियों के स्वस्थ्य जीवन की मंगल कामना की ।
इस अवसर पर रायगढ़ क्षेत्र के सभी वर्गों के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे जिनमें डॉक्टर,व्यापारी,शिक्षक,व्यवसायी एवं ग्रामीण बुद्धिजीवियों ने नवीन भवन की प्रसंशा करते हुए कहा कि यह रायगढ़ क्षेत्रवासियों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं में एक मील का पत्थर साबित होगा।
अंत में मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.हीरामन बंजारे जी ने समस्त अतिथियों,प्रबंधन मंडल एवं आगंतुक जनप्रतिनिधियों, आम जनमानस एवं मीडिया से जुड़े लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया।