रायगढ़ में रिंग रोड निर्माण की तैयारी तेज, 11 गांवों में जमीन की खरीद-ब्रिकी पर अस्थायी रोक

रायगढ़। शहर के बाहर से होकर प्रस्तावित रिंग रोड (बायपास सड़क) निर्माण की प्रक्रिया ने रफ्तार पकड़ ली है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा की गई घोषणा के बाद अब इस परियोजना को पीडब्ल्यूडी के बजट में भी शामिल कर लिया गया है। इसी कड़ी में लोक निर्माण विभाग (PWD) ने सर्वे की तैयारी शुरू कर दी है और प्राथमिक तौर पर रायगढ़ और पुसौर ब्लॉक के 11 गांवों में जमीन की खरीद-ब्रिकी पर अस्थायी रोक लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
खरीद-ब्रिकी पर रोक के निर्देश
रायगढ़ कलेक्टर द्वारा 11 जुलाई को एसडीएम रायगढ़ को पत्र भेजा गया है, जिसमें इन 11 गांवों में भूमि लेन-देन पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए गए हैं। कुछ ही दिनों में एसडीएम की ओर से औपचारिक आदेश जारी होने की संभावना है। आदेश जारी होने के बाद इन गांवों में रजिस्ट्री या भूमि विक्रय नहीं किया जा सकेगा, जब तक सर्वे और एलाइमेंट की प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो जाती।
रिंग रोड के पीछे की योजना
रायगढ़ औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण यहां बाहरी भारी वाहनों का दबाव लगातार बढ़ रहा है। वर्षों से शहरवासियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा बायपास रोड की मांग की जा रही थी। अब विधायक और राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी की पहल पर यह योजना अमल में लाई जा रही है। इसका उद्देश्य शहर के यातायात दबाव को कम करना और सुगम परिवहन सुनिश्चित करना है।
घोटालों से बचने हेतु कदम
प्रशासन ने पहले की परियोजनाओं में हुए भूमि खरीद-ब्रिकी से संबंधित गड़बड़ियों को देखते हुए पहले ही सतर्कता बरतने का निर्णय लिया है। अक्सर देखा गया है कि सड़क निर्माण या बड़े प्रोजेक्ट की सूचना मिलते ही प्रभावित क्षेत्रों में अंधाधुंध भूमि की खरीद-ब्रिकी शुरू हो जाती है, जिससे भू-अर्जन प्रक्रिया बाधित होती है और सरकार को नुकसान उठाना पड़ता है।
PWD का प्रारंभिक सर्वे, जल्द तय होगा एलाइमेंट
पीडब्ल्यूडी सूत्रों के मुताबिक, बायपास सड़क का सर्वे एक कंसल्टेंट कंपनी द्वारा किया जाएगा। फिलहाल विभागीय इंजीनियर अपने स्तर पर प्रारंभिक सर्वे कर रहे हैं। एलाइमेंट तय होने और कंसल्टेंट नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है। सोमवार को इस विषय पर विभागीय अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक भी प्रस्तावित है।
इन गांवों में फिलहाल जमीन की खरीद-ब्रिकी पर रोक:
पुसौर ब्लॉक: नेतनागर के दर्रामुड़ा, गुड़गहन, नवापाली
रायगढ़ ब्लॉक: मौहापाली का जुर्डा, पण्डरीपानी, गोपालपुर, भिखारीमाल, टारपाली, लामीदहरा, आमपाल, भेलवाटिकरा
आगे क्या होगा?
सर्वे के बाद जब सड़क की सटीक दिशा (एलाइमेंट) तय हो जाएगी, तो उसी रूट और आसपास के सीमित हिस्सों में भू-अर्जन किया जाएगा। बाकी क्षेत्रों से अस्थायी रोक हटा दी जाएगी। यह कदम पारदर्शिता बनाए रखने और संभावित घोटालों से बचने के उद्देश्य से उठाया गया है।