रायगढ़: श्री श्याम मंदिर में 25 लाख की चोरी, CCTV में कैद हुआ चोर

रायगढ़, 15 जुलाई 2025।
रायगढ़ शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित श्री श्याम मंदिर में बीती रात बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों ने मंदिर का मुख्य गेट तोड़कर अंदर घुसते हुए भगवान पर चढ़ाए गए सोने के मुकुट, श्रृंगार के गहने और दानपेटियों में रखे करीब 2 लाख रुपये नगद पार कर दिए। कुल मिलाकर करीब 25 लाख रुपये की चोरी बताई जा रही है।
सोमवार सुबह जब पुजारी और श्रद्धालु पूजा के लिए मंदिर पहुंचे, तो उन्होंने मंदिर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ पाया। अंदर जाकर देखा तो भगवान श्याम का मुकुट, श्रृंगार सामग्री और दानपेटियां गायब थीं। तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई। कोतवाली पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई।
CCTV में कैद हुआ आरोपी, सफेद प्लास्टिक ओढ़कर आया मंदिर में
पुलिस द्वारा जुटाए गए CCTV फुटेज में आरोपी को सफेद रंग की प्लास्टिक ओढ़े हुए देखा गया है। उसने मंदिर के बाहर एक बड़ा फ्लैक्स बोर्ड इस तरह लगाया कि उसकी गतिविधियां नजर न आएं। इसके बाद वह लोहे की रॉड से मेन गेट का ताला तोड़ता हुआ दिखाई देता है।
पुलिस जांच में सामने आया कि चोरी की यह वारदात रात करीब 1:30 बजे अंजाम दी गई। चोर मंदिर के भीतर काफी देर तक रहा और सुनियोजित तरीके से कीमती गहने और नकदी समेटकर फरार हो गया। मंदिर में रखी दो दानपेटियों में कुल 2 लाख रुपये से अधिक की राशि मौजूद थी, जबकि श्रृंगार के गहनों की कीमत लगभग 23 लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस कर रही गहन जांच, संदिग्ध हिरासत में
DSP सुशांतो बनर्जी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विशेष टीम गठित की है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। चोरी से जुड़ी अहम सुरागों पर काम किया जा रहा है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।