रायगढ़ में डेंगू रोकथाम को लेकर निगम-स्वास्थ्य विभाग सक्रिय, मंदिर से मोहल्लों तक चला अभियान

रायगढ़। शहर में डेंगू संक्रमण की रोकथाम के लिए नगर निगम एवं जिला स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने मंगलवार सुबह सघन निरीक्षण अभियान चलाया। नगर निगम आयुक्त बृजेश सिंह क्षत्रिय और जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल जगत के नेतृत्व में टीम ने वार्ड क्रमांक 19 एवं आसपास के क्षेत्रों का दौरा किया।
अभियान की शुरुआत प्रातः 7 बजे गौरी शंकर मंदिर से की गई, जहां मंदिर परिसर में जमा दीयों, नारियल के खोल व अन्य पात्रों में वर्षा का पानी एकत्र होने की आशंका के चलते निरीक्षण किया गया। इन स्थानों पर डेंगू के लार्वा पनपने की संभावना जताई गई थी। आयुक्त श्री क्षत्रिय ने मंदिर के पुजारियों से अपील की कि ऐसे बर्तनों में पानी न जमा होने दें और नियमित साफ-सफाई रखें। इसके साथ ही मंदिर परिसर में टेमिफास लिक्विड का एंटी लार्वा छिड़काव भी कराया गया।
इसके बाद टीम ने वार्ड 19 की गलियों, मोहल्लों और मुख्य सड़क के दुकानों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान साफ पानी जमा मिलने पर संबंधित लोगों को चेतावनी दी गई एवं डेंगू से बचाव के उपायों की जानकारी दी गई। साथ ही विभिन्न स्थानों पर दवा का छिड़काव कर मच्छरों के लार्वा को नष्ट करने की कार्रवाई की गई।
गौरतलब है कि बीते दिनों आयुक्त श्री क्षत्रिय ने डेंगू हॉटस्पॉट माने जा रहे गांधीगंज, दरोगापारा, पुलिस लाइन, बापू नगर और इंदिरा नगर क्षेत्रों का भी दौरा किया था। इंदिरा नगर में एक कबाड़ दुकान संचालक को भी साफ पानी जमा न होने देने की सख्त हिदायत दी गई थी।
डेंगू की रोकथाम को लेकर हाल ही में नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त बैठक भी आयोजित की गई थी, जिसमें कार्ययोजना बनाकर विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों में जागरूकता एवं दवा छिड़काव जैसे कदम उठाए जाने पर सहमति बनी थी।
नगर निगम ने शहरवासियों से अपील की है कि वे अपने घर व आसपास पानी एकत्र न होने दें, ताकि डेंगू मच्छरों को पनपने से रोका जा सके।