रायगढ़ : बिना अनुमति चल रहा था मीना बाजार, नगर निगम ने तीन संचालकों पर कसा शिकंजा!

रायगढ़@खबर सार :- शहर में बिना इजाजत मीना बाजार का रंग-तमाशा लगाने वालों की अब खैर नहीं! नगर पालिका निगम ने नियम तोड़ने वालों पर शिकंजा कसते हुए तीन मीना बाजार संचालकों और उनके जमीन मालिकों को तगड़ा नोटिस ठोक दिया है। निगम का साफ कहना है- तीन दिन में अनुमति के कागजात दिखाओ, वरना नगर पालिका निगम अधिनियम 1956 की धारा 253 और 254 के तहत कानूनी लट्ठ पड़ेगा!
नोटिस की जद में आए हैं:
– जमीन मालिक लाल कुमार पटेल और फन वर्ल्ड फेयर के संचालक तमन्ना हुसैन।
– फिर वही लाल कुमार पटेल और फेंटेसी पार्क फन फेयर के कमाल आलमखान।
– जमीन मालिक सौरभ अग्रवाल और डिज्नीलैंड के हुमायूं अंसारी।
निगम ने इन सबको तीन दिन की मोहलत दी है कि या तो कागजात लाओ, या फिर कार्रवाई के लिए तैयार रहो। यह सख्ती शहर में बिना इजाजत चल रहे आयोजनों पर लगाम कसने की निगम की जोरदार कोशिश का हिस्सा है।
इस खबर से उन लोगों के पसीने छूट रहे हैं, जो बिना परमिशन के धंधा चला रहे थे। निगम ने शहरवासियों को भी हिदायत दी है- “भाई, पहले अनुमति लो, फिर मेला लगाओ, वरना कानूनी झमेले में फंसोगे!” यह कदम न सिर्फ नियमों का पालन करवाएगा, बल्कि शहर में अवैध तमाशों पर भी ब्रेक लगाएगा।