रायगढ़ : श्री श्याम मंदिर चोरी का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार, माल बरामद

रायगढ़ – छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के संजय कॉम्प्लेक्स स्थित श्री श्याम मंदिर में बीते दिनों हुई लाखों रुपये की चोरी की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस सनसनीखेज मामले में चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है, और मंदिर से चुराए गए भगवान श्याम के सोने के मुकुट, चांदी की छतरी, कुण्डल, गलपटिया और लगभग 2 लाख रुपये नकद सहित कुल 25 लाख रुपये की कीमत के आभूषण बरामद कर लिए गए हैं।
छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री और रायगढ़ विधायक ओ.पी. चौधरी ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा, “रायगढ़ के श्याम मंदिर की चोरी की गुत्थी सुलझा ली गई है। मंदिर से चुराए गए हमारे आराध्य के मुकुट सहित सभी सामान पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। साथ ही, चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोर को भी पुलिस ने पकड़ लिया है।”
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह चोरी 13-14 जुलाई की रात को अंजाम दी गई थी, जब अज्ञात चोर ने मंदिर का ताला तोड़कर गर्भगृह से कीमती आभूषण और दान पेटी में रखी नकदी चुरा ली थी। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी थी। फुटेज में चोर सफेद प्लास्टिक ओढ़े और लोहे की रॉड लिए मंदिर में घुसते दिखा था।
रायगढ़ पुलिस ने विभिन्न टीमें गठित कर शहर के सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच की और स्थानीय लोगों व सराफा व्यापारियों से सहयोग मांगा। पुलिस की अपील और सतर्कता से चोर की पहचान कर उसे धर दबोचा गया। बरामद सामान में भगवान श्याम का सोने का मुकुट, चार चांदी की छतरियां, कुण्डल, गलपटिया और नकदी शामिल हैं।
इस घटना ने स्थानीय लोगों में आस्था के प्रतीक श्री श्याम मंदिर की सुरक्षा को लेकर गहरा आक्रोश पैदा किया था। श्री श्याम मंडल के अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल लेंध्रा ने समाज से सहयोग की अपील की थी, जिसका सकारात्मक परिणाम सामने आया।
वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की और कहा कि यह रायगढ़ पुलिस की सजगता और समुदाय के सहयोग का नतीजा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि कोई संदिग्ध गतिविधि या चोरी के सामान की बिक्री की जानकारी मिले, तो तुरंत कोतवाली पुलिस (9479193209) या पुलिस कंट्रोल रूम (9479193299) पर संपर्क करें।
इस खुलासे से रायगढ़ के नागरिकों में राहत की सांस है, और श्री श्याम मंदिर के प्रति उनकी आस्था और विश्वास और गहरा हुआ है।